Monday

Udham Singh Nagar DM Die BY Heart Failure In Noida

 Akshat Gupta, District Magistrate of Uttarakhand's Udhamsingh Nagar, died after suffering a heart attack,

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के जिलाधिकारी अक्षय गुप्ता का रविवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। 39 वर्षीय अक्षय अपने माता-पिता से मिलने सेक्टर-27 आए थे। हार्ट अटैक के बाद उन्हें सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। बता दें कि विगत 31 मई को अक्षत गुप्ता का तबादला देहरादून गढ़वाल मंडल विकास निगम और पर्यटन विभाग में एमडी पद पर हुआ था। दो जून से छुट्टी लेकर वह नोएडा चले गए थे।उनकी पत्नी Riddim Agarwal आईपीएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वह रुद्रपुर 31वीं वाहिनी पीएसी में कमांडेंट हैं। इससे पहले वह 2012 में U S NAGAR  की S.S.P रह चुकी हैं। IAS officer, Akshat Gupt , Nanital  और Almora के भी DM रहे थे।अक्षय उधमसिंह नगर के 20वें जिलाधिकारी थे। 6 नवंबर 2015 को वह जिलाधिकारी के पद पर यहां तैनात हुए थे।

No comments:

Post a Comment