नौकरी या बेरोजगारी से हैं परेशान, तो शुरू करें मुनाफे वाले ये बिजनेस-
Small Scale Businesses Which Can Be Started In Low Budget
Small Scale Businesses Which Can Be Started In Low Budget
बेरोजगार होने पर आपके मन में तमाम तरह के विचार आते हैं। मन मुताबिक नौकरी न होने पर भी अक्सर लोग बिजनेस करने की प्लानिंग करते हैं, लेकिन बिजनेस में लगने वाली लागत को देखते हुए लोग निराश हो जाते हैं। निराश होने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस की जानकारी दे रहे हैं जो कम पैसों में भी शुरू किए जा सकते हैं। इनमें मुनाफा भी अच्छा खासा होता है। ऐसे कई सफल उदाहरण हैं, जिन्होंने छोटे से बिजनेस से अपनी शुरुआत की और आज वह बड़ी कंपनियों के मालिक हैं। आइये जानते हैं कम पैसों में शुरू होने वाले बिजनेस के बारे में...
5 हजार रुपए में शुरू होने वाले बिजनेस
Mobile Recharge And sim card selling : ये बिजनेस 3 से 5 हजार रुपए में शुरू हो सकता है। इसकी मांग बाजार में हमेशा बनी रहेगी। घर बैठे या छोटी दुकान में भी ये बिजनेस शुरू हो सकता है।
Printer and photo copy business: ये बिजनेस 4 से 5 हजार रुपए में शुरू हो सकता है। हां, इसके लिए स्थान उपयुक्त होना चाहिए। मसलन पास में कॉलेज हों, सरकारी दफ्तर या कोर्ट आदि।
break first shop : ये बेहद डिमांडिंग बिजनेस है। सुबह अक्सर लोग दफ्तर निकलने की जल्दी में होते हैं। काफी ऐसे होते हैं जो परिवार के साथ नहीं रहते। ये लोग बेहतर ब्रेकफास्ट की तलाश में रहते हैं। इस काम को फुल टाइम भी शुरू किया जा सकता है।
shoe wash laundry : ये नया बिजनेस है। आजकल ऐसी मशीन आ रही हैं, जिनके जरिए जूतों की धुलाई और सफाई की जाती है। इस काम को 3.5 से 4 हजार रुपये में शुरू कर सकते हैं।
profitable business in low cost budget in Uttrakhand india