Sunday

How To Open CSC Center ?

What is CSC center ( सीएससी क्या है ) :

CSC का पूरा नाम Common Service Center हैं ! CSC (सीएससी ) को आप एक कंप्यूटर सेंटर भी कह सकते हैं ! आपको पता होगा कंप्यूटर सेंटर में बहुत सारी सेवाएं आपको मिलती है ! उसी तरह Common Service Center (
what is csc center) में आपको बहुत सारी सर्विसेज दी जाती है ! जैसे गवर्नमेंट स्कीम ,स्वास्थ्य स्कीम, इंश्योरेंस , बैंकिंग , ट्रैवलिंग आदि !

What is CSC VLE ( सीएससी वीएलई क्या हैं ) :

CSC और VLE दोनों अलग अलग नाम हैं ! जैसा की आप जानते हैं , CSC का पूरा नाम ( what is ccs center ) common service Centre हैं ! अब यदि आप किसी भी सेण्टर को चलाना चाहते हैं तो उसमे एक व्यक्ति की जरुरुत होती हैं ! Common Service Center को जो व्यक्ति संचालित करता हैं उसे हम VLE कहते हैं ! VLE पूरा नाम Village Level Entrepreneur हैं ! VLE को हिंदी में हम ग्राम लेवल उद्यमी कहते हैं ! सीएससी का संचालन गांव स्तर उद्यमी (वीएलई) द्वारा किया जाता है !

csc खोलने में कितना पैसे लगता हैं :

जो सीएससी खोलना चाहते हैं , उनका प्रमुख सवाल होता है ! क्या सीएससी फ्री है ? बहुत से लोगों का मानना है कि सीएससी लेने के लिए आपको पैसा देना पड़ता है ! तो यह पूरी तरीके से गलत है ! क्योंकि यदि आप csc अप्लाई करते हैं , तो यह बिल्कुल फ्री है ! आप इसे खुद भी ऑनलाइन घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं !
यह भी पढ़े :SBI RD Plan in hindi 2019

How to Apply csc online :

यदि आप csc लेना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना पड़ता है ! यदि आप ऑनलाइन अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस हिंदी में जानना चाहते हैं ! तो आप इस लिंक पर क्लिक करके हमारी दूसरी पोस्ट पढ़ सकते हैं ! जिसमें मैंने आपको स्टेप बाय स्टेप csc (what is csc center ) में ऑनलाइन कैसे अप्लाई करते हैं बताया है !

Required Dacument to apply csc center:

csc को लेने के लिए , आपको निम्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ! वह निम्न प्रकार है –
1. आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3. बैंक पासबुक
4. कैंसिल चेक
5. पासपोर्ट साइज फोटो
6. सिगनेचर !

यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे

How much i earn form csc center:

सीएससी से आप कितना कमा सकते हैं , यह एक बहुत ही बड़ा है ! तो cscकि अगर बात करें तो इस समय गवर्नमेंट के जितने भी प्रोजेक्ट आते हैं ! ज्यादातर csc ले रही है, जैसे कि हाल ही में आयुष्मान भारत का काम आया वह भी csc ने किया ! अभी इकोनामिक सर्वे का काम आया , वह भी csc के द्वारा ही भारत सरकार करा रही है ! बहुत से ऐसे काम है , जो csc ही कर रही है ! तो यदि आप बहुत अच्छे से बहुत अच्छी मेहनत करते हैं , तो लगभग एवरेज में 10 से 15, 000 कमा सकते हैं ! आमदनी को बढ़ा भी सकते हैं, क्योंकि बहुत से लोग 20 से 30, 000 कमाते हैं ! यह आपकी मेहनत और लगन पर निर्भर है !

How many services in csc:

हम सीएससी में सर्विसेस की बात करें , तो csc (what is csc center) एक सी संस्था है ! जिसमें सर्विसेज की कोई कमी नहीं है ! लगभग 200 से ज्यादा सर्वश्रेष्ठ को लिए सीएससी एक बहुत ही बड़ा संस्था है ! आप काम करते हैं, तो इसमें आपके काम की बहुत सारी सर्विसेस है ! टोटल सर्विस की बात करें तो लगभग 200 से ज्यादा सर्विस csc में उपलब्ध है !

system required to open csc center:

csc खोलने के लिए आपको निम्न सिस्टम की जरूरत पड़ेगी !
1. एक लैपटॉप इसमें 512 एमबी रैम लगभग 500 जीबी हार्ड डिस्क !
2. एक प्रिंटर
3. एक इनवर्टर
4. एक finger print डिवाइस
5. एक वेब कैमरा
यह आपके पास यह सारी चीजें हैं ! आप बहुत ही आसानी से सीएसई में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं !

area required to open csc center:

सीएससी खोलने के लिए आपको ज्यादा एरिया की कोई जरूरत नहीं है ! आप एक छोटे से कमरे में csc का काम स्टार्ट कर सकते हैं ! लेकिन यदि आप सीएससी में जो बड़े प्रोजेक्ट है ,जैसे कौशल विकास योजना इत्यादि ! इन सभी को ओपन करने के लिए ज्यादा एरिया की जरूरत पड़ती है ! लेकिन आप शुरुआत में csc खोलते हैं , तो 10 By 10 के एक छोटे से कमरे में भी चला सकते हैं !

Eligibility for csc center open:

सीएससी में अप्लाई करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ? यह भी एक बहुत ही बड़ा इंपोर्टेंट क्वेश्चन बन जाता है ! दोस्तों csc को अप्लाई करने के लिए आपको केवल 10th क्लास की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए ! साथ ही साथ आपको कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान अति आवश्यक है ! क्योंकि csc (what is csc center ) पूरी तरीके से डिजिटल काम ही करती है ! तो आपको कंप्यूटर आना चाहिए !

What is CSC ID ( सीएससी आईडी क्या हैं ) :

CSC ID , Digital Seva Portal में लॉग इन करने के लिए एक यूजर नाम होता हैं ! CSC ID या CSC user name और पासवर्ड डाल कर हम Digital Seva Portal में लिगिन करते हैं (How to Apply for csc center online) !