Sunday

Direct Mutual Fund क्या है, कैसे निवेश करे?

डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड

आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे – DIRECT MUTUAL FUND क्या होता है और इसमें कैसे निवेश कर सकते है, डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के क्या फायदे होते है, और DIRECT MUTUAL FUND में निवेश करते समय किस तरह की सावधानी की जरुरत है?
तो आइये सबसे पहले जानते है –

DIRECT MUTUAL FUND क्या होता है?

डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्डका सीधा सा मतलब है, इस तरह के म्यूच्यूअल फण्ड में बीच में कोई भी एजेंट नहीं है,
आम तौर पर सभी म्यूच्यूअल स्कीम में दो तरह से निवेश किए जा सकते है – DIRECT (बीच में कोई एजेंट नहीं) या REGULAR (बीच में एजेंट, जो निवेश की रकम से कुछ फीस कमीशन)
अब जैसा कि आप जानते है MUTUAL FUND एक निवेश की स्कीम होती है, जिसमे अलग अलग लोग निवेश करते है, और इस स्कीम में जमा सभी राशी को उस स्कीम के पहले से तय ऑब्जेक्टिव के अनुसार उस स्कीम का मेनेजर स्टॉक मार्केट और दुसरे बांड्स और सिक्योरिटीज में निवेश कर देता है,
तो अब जब अलग अलग लोग किसी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना चाहते है तो उनके पास दो रस्ते है, या तो वे म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम की पैरेंट कंपनी के पास सीधा जाये, और वहा जाकर वो सीधे DIRECT MUTUAL FUND में निवेश कर दे,
जैसे – अगर आप UTI NIFTY INDEX FUND (म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम) में निवेश करना चाहते हैतो आपके पास पहला रास्ता है कि आप सीधे UTI म्यूच्यूअल फण्ड की ऑफिस या उनकी वेबसाइट पर जाकर सीधे सीधे निवेश करे, और DIRECT का विकल्प चुने,
और, इसके आलावा दूसरा तरीका ये है कि – आप सीधे म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी के पास ना जाकर किसी फाइनेंसियल एडवाइजर के पास जाते है, या फिर किसी फाइनेंसियल इन्वेस्टमेंट कंपनी के पास जाते है, और वह आपके लिए अलग अलग म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम में निवेश करने के बारे में सलाह देते है, तो अक्सर ऐसे केस में आपका म्यूच्यूअल फण्ड निवेश रेगुलर स्कीम में निवेश किया जाता है, और आपके फाइनेंसियल एडवाइजर/निवेश कंपनी का बीच में एक कमीशन होता है,
यहाँ तक कि अगर आप किसी बैंक के माध्यम से निवेश करते है तो बैंक खुद एक एजेंट के रूप में कार्य करता है और आप किसी बैंक के माध्यम से चाहे तो किसी भी दूसरी कंपनी की म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी में निवेश कर सकते है,
जैसे – अगर आप SBI बैंक जाते है और कहते है कि आपको म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना है तो SBI बैंक के कर्मचारी आपको कई अलग अलग स्कीम के बारे में बताते है जो आम तौर पर रेगुलर म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम में निवेश करने का विकल्प देते है, जब तक कि आप खुद डायरेक्ट स्कीम में निवेश करने के लिए जोर न दे,
अब सवाल ये आता है कि डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के वास्तव में क्या फायदे है?
तो आइए जानते है –

DIRECT MUTUAL FUND में निवेश के फायदे

डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप इसमें कमीशन के रूप में जो पैसा आपके निवेश से एजेंट के पास जाता है, उसका सीधा लाभ आप खुद ले सकते है,
आम तौर पर DIRECT MUTUAL FUND और REGULAR MUTUAL FUND की फीस में 1% से 2% तक फर्क हो सकता है,
और लम्बे समय में ये 1% से 2 % का फर्क लाखो में हो सकता है,
आप इस विडियो में इस फर्क को देखकर समझ सकते है कि 1 % से किसी निवेश में कितना बड़ा फर्क आ सकता है

अगर आप Mutual Fund Direct Plans में ऑनलाइन (Online) निवेश करना चाहते हैं

अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड डायरेक्ट प्लान में ऑनलाइन निवेश  करने के इच्छुक हैं ,तो आपके पास काफी सारे विकल्प हैं|
बहुत सारी वेबसाइट हैं, जिनकी मदद से आप म्यूच्यूअ फण्ड के Direct plans में निवेश कर सकते हैं|
  1. आप Mutual Fund House की वेबसाइट पर जा कर सकते हैं (मुफ्त)
  2.  ज़ेरोधा  कॉइन Zerodha Coin के द्वारा म्यूच्यूअल फण्ड खरीद सकते है। 
  3.  रजिस्टर इन ZERODHA COIN

No comments:

Post a Comment