Sunday

DEMAT अकाउंट कहाँ और कैसे खोले

DEMAT अकाउंट कहाँ और कैसे ओपन किया जाता है,

इस पोस्ट में हम जानेंगे-
DEMAT अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक DOCUMENTS
DEMAT अकाउंट फ़ीस कितना होता है,

DEMAT अकाउंट कहा ओपन किया जाता है,

भारत में SEBI द्वारा बनाए गाइडलाइन के अनुसार Demat Account सर्विस दो प्रमुख संस्थाओ द्वारा दी जाती है, ये दोनों संस्था है,
  • NSDL (The National Securities Depository Limited)
  • CDSL (Central Depository Services (India) Limited)
अगर आपने ध्यान दिया होगा, तो आपको  पता होगा कि, PAN CARD भी इन्ही दोनों संस्थाओ में प्रमुख रूप से NSDL द्वारा बनाया गया होता है, और हो सकता है आपने पैन कार्ड के सम्बन्ध में NSDL का नाम पहले जरुर सुना होगा,
खैर बता दे कि जिस तरह PAN CARD बनाने के लिए आप किसी एजेंट की मदद से ऑनलाइन एप्लीकेशन देते है, और कुछ दिनों में आपका पैन कार्ड बन जाता है,
वैसे ही आपको DEMAT अकाउंट खोलने के लिए आपको डायरेक्टली NSDL और CDSL के पास जाने की जरुरत नहीं , और आप DEMAT अकाउंट खोलने का एप्लीकेशन किसी भी प्रमुख बैंक और स्टॉक ब्रोकर के पास कर सकते है,
और अगर बात की जाये स्टॉक ब्रोकर की तो सभी प्रमुख स्टॉक ब्रोकर आपको TRADING ACCOUNT के साथ साथ DEMAT ACCOUNT खोलने की भी सुविधा देते है,
DEMAT अकाउंट खोलने के लिए आपको अलग से कुछ करने की जरुरत नहीं होती, बस आपको एक ऐसे स्टॉक ब्रोकर या बैंक के पास जाकर एप्लीकेशन देना है, जो DEMAT अकाउंट खोलने की सुविधा देता है,
कुछ प्रमुख बैंक और स्टॉक ब्रोकर की लिस्ट जो DEMAT और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने की सुविधा साथ साथ देते है –

DEMAT ACCOUNT OPEN करने के लिए बैंक की लिस्ट

ICICI SECURITIES LTD
STATE BANK OF INDIA
HDFC SECURITIES LTD
AXIS SECURITIES LTD
KOTAK SECURITIES LTD
ये लिस्ट बहुत छोटी है , क्योकि  आज कल सभी बैंक DEMAT और TRADING अकाउंट खोलने की सुविधा दे रहे है, 
पर इनके साथ दिक्क्त  ये है  की ये ब्रोकेज  चार्ज  बहुत लेते है | तो हमारी  तो सलाह ये   रहेगी  की आप 
 ज़ेरोधा  साथ अकाउंट खुलवाए क्यू की इसका ब्रोकेज  चार्ज बहुत कम है।और अभी no 1 पे है
Zerodha - India's biggest stock broker offering the lowest, cheapest brokerage rates in the industry. We offer option trading, commodity brokerage, futures trading

ZERODHA – 
यहाँ क्लिक करके अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल भरिये, आपको ज़ेरोधा से कॉल आ जाएगा

DEMAT अकाउंट ओपन करने के लिए डॉक्यूमेंट की लिस्ट
  • फोटो
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट / कैंसिल  चैक

कैसे खोलें ज़ेरोधा में अपना डीमैट खाता



No comments:

Post a Comment