Saturday

Earthquake in Uttarakhand

Earthquake were felt in Uttarakhand
उत्तराखंड मे महसूस किये गए भूकंप के झटके। अनुमान के मुताबिक करीब 3 की तीव्रता से आये इन झटको से लोगो में दहशत. अपने घरो से बाहर को दौड़े लोग। कई भवनों में दरार आने के समाचार
Effect Of  Earthquake
रिक्टर स्केल - असर
0 से 1.9
सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही पता चलता है।
2 से 2.9
हल्का कंपन।
3 से 3.9
कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजर जाए, ऐसा असर।
4 से 4.9
खिड़कियां टूट सकती हैं। दीवारों पर टंगी फ्रेम गिर सकती हैं।
5 से 5.9
फर्नीचर हिल सकता है।
6 से 6.9
इमारतों की नींव दरक सकती है। ऊपरी मंजिलों को नुकसान हो सकता है।
7 से 7.9
इमारतें गिर जाती हैं। जमीन के अंदर पाइप फट जाते हैं।
8 से 8.9
इमारतों सहित बड़े पुल भी गिर जाते हैं।
9 और उससे ज्यादा
पूरी तबाही। कोई मैदान में खड़ा हो तो उसे धरती लहराते हुए दिखेगी। समंदर नजदीक हो तो सुनामी।
* भूकंप में रिक्टर पैमाने का हर स्केल पिछले स्केल के मुकाबले 10 गुना ज्यादा ताकतवर होता है।
Tags-
Earthquake in lohaghat,khatima,dehradun,ranikhet,haldwani,pithoraghar,rudrapur,kashipur,ramnagar,haridwar,kichcha,rurkee,tanakpur,masoori,chakrata,bheemtal,nainital,kathgodam

No comments:

Post a Comment